जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- डीसी ने सदर अस्पताल में नवजात शिशु के बीच वितरित किए गर्म पोशाक जामताड़ा, प्रतिनिधि। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत शुक्रवार को डीसी रवि आनंद ने सदर अस्पताल जामताड़ा में जन्म लिए नवजात शिशुओं के लिए गर्म पोशाक, दैनिक पहनाव हेतु वस्त्र एवं बेबी किट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने नवजात बालिकाओं के जन्म पर माताओं एवं परिजनों को बधाई दी। साथ ही बालिका के स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी माताओं को मिठाई पैकेट प्रदान किया। इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं अस्पताल द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बेट...