पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया तथा त्वरित कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में असंगठित श्रमिक औजार सहायता योजना के अंतर्गत वितरित औजारों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। औजार सहायता का भौतिक सत्यापन श्रम अधीक्षक पाकुड़ को सभी लाभुकों का फिजिकल वेरिफिकेशन शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। असंगठित श्रमिकों को प्रदान की गई साइकिलों की विस्तृत लाभुक सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई। मातृत्व प्रसूति सहायता योजना में लाभुकों की समेकित सूची अद्यतन कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। श्रम अधीक्षक को सभी लंबित फाइलों का निपटारा 28 न...