गुमला, अक्टूबर 17 -- गुमला संवाददाता। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी,सिलेबस पूर्णता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में सिलेबस समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। प्रत्येक माह रेल टेस्ट आयोजित कर उसका मूल्यांकन कर विद्यार्थियों को कॉपी लौटाई जाए ताकि वे अपनी त्रुटियों को सुधार सकें। बोर्ड परीक्षा की तैयारी संतोषजनक पाई गई,लेकिन औसत उपस्थिति 78 प्रतिशत दर्ज की गई। जिसे 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की महिला सभी पदाधिकारियों यथा-एडीपीओ,एपीओ,एओ और अन्य कर्मियों की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए फटकार लगाई। साथ ह...