गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला, संवाददाता। शहर की स्वच्छता,व्यवस्था, फॉगिंग, प्लास्टिक नियंत्रण और अवैध निर्माण की स्थिति को लेकर मंगलवार को नगर परिषद गुमला की समीक्षात्मक बैठक डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने स्पष्ट कहा कि गुमला शहर की छवि को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कचरा उठाने वाली गाड़ियों में जिंगल लगाकर प्रतिदिन समय पर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करें। शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाए ताकि मच्छरजनित बीमारियों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डीसी ने मांस व चिकन दुकानों के आस-पास फैलने वाली गंदगी पर सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा क...