पाकुड़, नवम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत शहरकोल पंचायत सचिवालय का शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने सचिवालय की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों और नागरिक सेवाओं की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया। सचिवालय में रखी सभी अनिवार्य पंजियों, रजिस्टरों और पंचायत सुदृढ़ीकरण से संबंधित गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन किया। साथ ही पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन, उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति भी परखी। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विशेष रूप से भस्मक, हैंड वाश यूनिट, वाटर प्यूरीफायर, कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) बीन, ज्ञान केंद्र, मइया कक्ष, मुखिया कक्ष, पंचायत सेवक कक्ष, रिकॉर्ड रूम, और सचिवालय परिसर के संपूर्ण रखरखाव और स्वच्छता की स्थिति का विस्तृत मूल्...