हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग, चौपारण प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त कंपोजिट शराब दुकान का औचक निरीक्षण डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध शराब के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया एवं बिक्री प्रक्रिया की जांच की गई। डीसी ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से कहा कि शराब की बिक्री केवल सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही की जाए। दुकान के सामने रेट चार्ट भी लगाया जाय, जिससे ग्रहकों को रेट की जानकारी हो सके। उन्होंने ग्राहकों को शराब की बिक्री के पश्चात बिल प्रदान करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश भी संचालकों को दिया। ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...