दुमका, जनवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार की तलाश में हो रहे पलायन को रोकने तथा स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में संचालित आपनार आतो कामी कार्यक्रम का शुभांरभ शनिवार को काठीकुंड प्रखंड के अस्ताजोड़ा पंचायत से किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय जागरूकता सह रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा, जेएसएलपी एस, नियोजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-कार्यक्रमों द्वारा रोजगार से जोड़ने, कौशल विकास कार्यक्रम, स्वरोजगार एवं उद्यमिता से सम्बंधित योजनाओं एवं श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की ...