गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला, प्रतिनिधि । उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनसे सीधा संवाद किया। डीसी ने लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मुख्यालय के करमटोली निवासी रिंकी किस्पोट्टा ने संतमुनी देवी के नाम गलत तरीके से आए 79,163 रुपये के बिजली बिल की शिकायत की। वहीं घाघरा के नवडीहा निवासी नीलांबर प्रकाश भगत ने अपनी पैतृक भूमि के एक हिस्से को नीलांबर एग्रो ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड में पूंजी अंशदान के रूप में शामिल करने की अनुमति मांगी। जिस पर डीसी ने जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया।कोब्जा टेढ़ा चुंआ निवासी कलेश तुरी, शंकर तुरी और कमलेश तुरी ने सीओ रायडीह द्वारा जमीन...