लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखण्ड योजना व पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी ने विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली-व्यवस्था के अलावा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता, अन्‍य संबंधित उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...