लातेहार, मई 10 -- लातेहार संवाददाता। गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या के समाधान के लिए विद्युत कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कंट्रोल रूम का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। विद्युत हेल्प लाइन नंबर पर आम जनमानस के द्वारा फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है। निरीक्षण के दौरान, डीसी ने कंट्रोल रूम में काम कर रहे कर्मचारी से बात की और कार्यप्रणाली की जांच की। शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने और शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। डीसी ने लापरवाही बरतने वाले बटन पट चालक दिलीप बड़ाइक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया। डीसी ने विद्युत कंट्रोल रूम म...