रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, संवाददाता। रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ सड़क परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीसी ने जिले में चल रही सभी सड़क परियोजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। धीमी गति से चल रही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य आमजन की सुविधा और विकास से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्या किसी परियोजना में प्रशासनिक स्तर पर कोई अड़चन या विवाद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणव...