लातेहार, फरवरी 20 -- लातेहार,संवाददाता। जलछालन मिशन के तहत समाहरणालय परिसर से वाटरशेड अवेयरनेस रथ को डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर गुरूवार को रवाना किया। डीसी श्री गुप्ता ने बताया कि झारखण्ड जलछाजन मिशन के तहत् वाटरशेड अवेयरनेस रथ रवाना की जा रही है। जो जल जंगल जमीन को बचाने के लिए बहुत ही अनोखी पहल है। इस पहल के लिए हमारा जिला पूरे राज्य में अग्रणी जिलों में से है। जिसके लिए नेशनल लेवल पर भी वाटरशेड प्लस के रूप में लातेहार का नाम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अग्रसारित है, जो बहुत ही सराहनीय पहल है। लातेहार जिला में भी बहुत अग्रणी फॉर्मर है। जिनको हमलोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। आने वाले समय में इन्हें और भी प्रशिक्षित किया जाएगा। वाटरशेड अवेयरनेस रथ लातेहार जिले के 07 पंचायत - पांडेपुरा , डेमू, मोंगर, शीशी , भूसूर , पेशरा...