साहिबगंज, जुलाई 17 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने बुधवार को शहर के पोखरिया स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा व जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष मौजूद थे। डीसी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फिड का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य से संवाद कर वर्तमान में विद्यालय संचालन को लेकर आ रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। डीसी ने विद्यालय के सभी रोस्टरों की गहनता से जांच की । खुद कक्षाओं में जाकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों से शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। निरीक्षण के बाद डीसी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ बैठक...