कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को कोडरमा स्थित ईवीएम वेयरहाउस का विस्तृत आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण तथा वेयरहाउस की समग्र प्रणाली की गहन समीक्षा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस में सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मशीनों का नियमित भौतिक सत्यापन, लॉगबुक संधारण और सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वेयरहाउस से जुड़ी सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण रूप से पारदर्शी रहें, ताकि किसी भी प्रकार की शंका या त्रुटि की गुंजाइश न रहे। निरीक्षण के दौरान उप नि...