धनबाद, जून 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीसी रेडक्रॉस के अध्यक्ष सह डीसी आदित्य रंजन से समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में मिले। कौशलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार डीसी ने रेडक्रॉस की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही इसके संचालन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि डीसी के सहयोग से रेडक्रॉस आनेवाले दिनों में और भी बेहतर कार्य करेगा। कौशलेंद्र सिंह के साथ इस मुलाकात में रेडक्रॉस के डॉ जिम्मी अभिषेक, मधुरेन्द्र सिंह, अनिल भगत, बेनजीर परवीन आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...