चाईबासा, अगस्त 23 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने शुक्रवार की रात्रि में चाईबासा स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सदर अस्पताल स्थित विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर व्यवस्था का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वार्डों में इलाजरत व्यक्तियों से अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं, दवाईयां सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल पश्चिमी सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसीलिए क्षेत्र वासियों को सदर अस्पताल से बहुत उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि क्षेत्र वासियों की उम्मीद को कायम रखा जाए। सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में तय चिकित्सीय व्यवस्था स...