लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य आगामी निर्वाचन की दृष्टि से मतदान केंद्रों के युक्तिकरण सुनिश्चित करना था। बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 400 से कम मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को आवश्यकतानुसार अन्य मतदान केंद्रों में मर्ज करने, दूरी के दृष्टिगत संबंधित मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन करने और 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करने के संबंध में निर्णय लिया गया। डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, मान...