गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को उद्योग, श्रम एवं नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पीएमएफएमई और पीएमईजीपी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को रोजगारपरक योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले और हर आवेदन का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर ऋण स्वीकृति प्रक्रिया को तेज करने पर बल दिया।श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने नियमित रूप से रोजगार मेला और कैंप आयोजित करने पर जोर दिया,ताकि अधिक से अधिक युवा-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा सके। साथ ही निबंधित श्रमिकों को श्रमिक चिकित्सा सहायता, मातृत्व योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का सौ फीसदी लाभ दिलाने के निर्देश दिए।डीसी ने श्रम निबंधन पोर्टल पर ...