जमशेदपुर, जुलाई 10 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास संकेतकों के अनुरूप कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और परिणामों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर ठोस और प्रभावी कार्य निष्पादन का स्पष्ट निर्देश दिया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मल्टी विलेज स्कीम योजना को हर हाल में नवंबर 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रखंड के 51 गांवों को दो माह के भीतर ओडीएफ प्लस बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाते हुए लक्ष्य प्राप्ति की बात कही गई। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रोजेक्ट मानसी और सत्य साईं फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ...