कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर परिषद् झुमरी तिलैया स्थित नवनिर्मित मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय का निरीक्षण मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज ने किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और पुस्तकालय में प्रस्तावित सुविधाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पुस्तकालय के संचालन की सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं ताकि एक माह के भीतर पुस्तकालय को आमजन के लिए खोला जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, अंचलाधिकारी कोडरमा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...