लातेहार, मई 14 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा बैठक में महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। इन पर ग्राम सभा नहीं करने का आरोप है। बैठक में डीसी ने समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बच्चों के संरक्षण से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। मुख्य रूप से पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सेविका सहायिका रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना एवं भवन निर्माण, एमटीसी केंद्र संचालन, बाल संरक्षण समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य क...