जामताड़ा, अगस्त 15 -- डीसी ने भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, एनएच प्रतिनिधि की गैरहाजिरी पर नाराजगी जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले की सभी भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रैयतों को मुआवजा भुगतान, जमीन अधिग्रहण, वाउचर कलेक्शन और अद्यतन प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान एनएच परियोजना का प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर डीसी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह परियोजना के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है और संबंधित विभाग को पत्राचार कर इसकी सूचना भेजने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने रूपनारायणपुर से पोखरिया मोड़ तक के पथ निर्माण परियोजना से जुड़े भू-अर्जन मामलों की समीक्षा करते हुए रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान के निर्देश दिए। उन्...