चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विभिन्न मेगा प्रोजेक्ट्स से जुड़ी समीक्षा बैठक सोमवार की गयी। बैठक में आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजनाओं-जैसे विद्युत, सड़क, पुल-पुलिया तथा भूमि अधिग्रहण से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान संबंधित मेगा प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधियों ने एक-एक कर अपनी समस्याए रखीं। जिनमें सीसीएल की परियोजनाएं, डालमिया, एनकेएसटीपीपी टंडवा, एनटीपीसी केरेडारी, कठौतिया-शिवपुर नई ई-रेल लाइन, जेयुएसएनएल, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) एवं वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे (भारतमाला परियोजना) प्रमुख रूप से शामिल रहीं। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर भूमि से जुड़ी अड़चनों तथा अन्य प्रशा...