लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा उपायुक्त डा ताराचंद शुक्रवार को पेशरार पहुंचे। पेशरार मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने प्रखंड के पेशरार, मदनपुर, दुग्गु, चैनपुर, केरार आदि गांवों का दौरा कर क्षेत्र में हुए भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लिया। इसमें पेशरार प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले पहुंच पथों, पुल-पुलिया के भी निरीक्षण किया। पेशरार बीडीओ और सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारी बारिश से अगर किसी प्रकार की क्षति क्षेत्र में हुई हो, तो उसका प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। डीसी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पेशरार पंचायत स्थित लावापानी जलप्रपात पहुंचे। जहां उन्होंने जलप्रपात का अवलोकन किया। साथ ही, मुख्य पथ से लावापानी जलप्रपात तक के पहुंच पथ, सीढियां, पर्यटकों के ...