पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में भवन प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और बजट उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने डीएमएफटी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...