गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शिक्षा विभाग को जिले के सभी हाई स्कूलों में बोर्ड परीक्षा- 2026 की तैयारी को लेकर अब तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मॉक टेस्ट और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को गंभीरता से संचालित किया जाए ,ताकि विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हो सके। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों, बीईईओ-बीपीओ और शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की।बैठक के दौरान डीसी ने शैक्षणिक सत्र की प्रगति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की जिम्मेदारी और मॉक टेस्ट की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने 10 नवंबर से शुरू होने वाले मॉक टेस्ट को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कमजोर विद्यार्थियों के लिए रिमेडियल क्लासेस संचालित करने और शिक्षको...