चतरा, नवम्बर 12 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री की अध्यक्षता में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीएसआर मद के तहत जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने निगम प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए। उपायुक्त ने विशेष रूप से 100 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण, ईटखोरी प्रखंड के 28 आदिम जनजातीय परिवारों के आवासों की मरम्मति, जिले के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना, तथा लेयर बर्ड फार्मिंग परियोजना जैसे कार्यों के शीघ्र प्रस्ताव स्वीकृत कर उन्हें क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्ह...