बोकारो, अक्टूबर 23 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नप फुसरो के हिन्दुस्तान पुल छठ घाट एवं करगली फिल्टर प्लांट छठ घाट का बुधवार को डीसी अजय नाथ झा ने निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि छठ पर्व नेम-निष्ठा, स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक है तथा प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को इस पर्व के दौरान सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। डीसी ने एसडीओ मुकेश मछुवा, बीडीओ मुकेश कुमार व सीओ संजीत कुमार को निर्देश दिया कि दोनों प्रमुख घाटों पर स्थायी छठ घाट निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जिला को भेजें। आगामी वर्ष छठ पर्व से पूर्व घाट का स्थायी निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को दीर्घकालीन सुविधा प्राप्त हो। यह भी निर्देश दिया कि छठ पर्व से पूर्व घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था ...