पीलीभीत, सितम्बर 27 -- जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम ने बीसलपुर चीनी मिल में चल रहे मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में चीनी मिल के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य का 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो आवश्यक उपकरण एवं सामान बाहर से मंगाए जाने हैं। उनके लिए ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं। कार्य प्रगति पर है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चीनी मिल आगामी पेराई सत्र में समय से संचालन के लिए तैयार हो। पिछले वर्ष बीसलपुर चीनी मिल ने 03 दिसम्बर से गन्ना पेराई प्रारम्भ की थी। पेराई सत्र के दौरान मिल द्वारा 21.96 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गयी थी। आवंटित ...