गढ़वा, दिसम्बर 13 -- रंका, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव ने जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर लगातार निरीक्षण एवं समीक्षा कर रहे हैं। उसी क्रम में डीसी ने शनिवार को रंका अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में डीसी ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शिवनाला, रंका-1 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई, वहीं मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत भोजन का संचालन भी नहीं किया गया था। निरीक्षण के समय विद्यालय के प्रभारी सुरेंद्र राम से इस संबंध में पूछने पर बताया गया कि आज विद्यालय में रसोईया उपस्थित नहीं होने के कारण मध्यान्ह भोजन नहीं बन पाया। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की। ...