सिमडेगा, अप्रैल 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की जिला इकाई की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में बिजली वितरण, प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना तथा पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना की समीक्षा की गई। डीसी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओ तथा उनकी प्रगति की जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्याओ के निराकरण हेतु स्थल जाकर निपटारा करने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...