साहिबगंज, जुलाई 27 -- बरहड़वा। डीसी हेमंत सती ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मौके पर उन्होंने गुमानी नदी के तटबंध के कटाव को देखने के अलावा धान फसल को हुए नुकसान की भी जानकारी ली। डीसी ने प्रखंड के नकसीमल , चांदघाट, श्रीकुंड , अंधारकोठा , चाकपाड़ा , दरियापुर , बिनोदपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के दौरान बरहेट के गुमानी बराज के गेट खोल देने से गुमानी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नक्सीमल , जमालपुर आम बगान आदि अन्य स्थानों पर गुमानी नदी का तटबंध कट गया है। इससे नदी का पानी आसपास के गांव व खेतों में घुस गया था। बाढ़ की पानी से सबसे अधिक नुकसान धान फसल हुआ है। बिनोदपुर सड़क को भी नुकसान पहुंचा है। विधायक प्रतिनिधि ने बताया क...