चतरा, जून 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बुधवार को बालिका आश्रय गृह, उंटा का निरीक्षण किया। इस दौरान बालिका आश्रय गृह में आवासित बच्चियों से मिल कर उनके स्वास्थ्य, खानपान, रहन-सहन एवं शिक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की। आवासित 8 दिव्यांग बच्चियों के मानसिक, बौद्धिक विकास हेतु सभी बच्चियों को रिनपास रांची के समीप आश्रय गृह में आवासित कराने पर भी चर्चा की गई। चतरा जिला में कोई भी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ नहीं होने के कारण बालिकाओं का सिर्फ भरण-पोषण ही हो पा रहा है, जबकि इनके मानसिक स्वास्थ्य के विकास पर भी ध्यान दिया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्राइवेट भवन में संचालित बालिका आश्रय गृह को सरकारी भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। बालक गृह, चतरा के निरीक्षण के दौरान बालक गृह में रह रहे सभी बच्चों से विशेष मुलाकात कर उ...