साहिबगंज, जून 22 -- बरहेट। डीसी हेमंत सती ने शनिवार को बरहेट प्रखंड के बरमसिया, सिंगा एवं गोपलाडीह क्षेत्रों का निरीक्षण कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम एवं पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिंगा में मध्यम सिंचाई योजना के तहत चल रहे सुधारात्मक कार्यों का निरीक्षण कर उन्होंने जल प्रबंधन और किसानों की सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ बनाने हेतु तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया। गोपलाडीह में नव-निर्मित आयुष्मान भवन का निरीक्षण करते हुए डीसी ने जल्द कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...