गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला प्रतिनिधि। जन शिकायत निवारण दिवस पर शुक्रवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित ने फरियादियों की पीड़ा-समस्या सुनी और त्वरित निराकरण की दिशा में सार्थक प्रयास किए। चंदाली स्थित समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने सीधे संवाद के माध्यम से आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से ग्रामीण अपनी समस्याओं का निराकरण कराने समाहरणालय पहुंचे। नवाटोली के विमल नायक ने अपनी बेटी के नवोदय स्कूल में प्रवेश की समस्या रखी, जबकि सिसई के मंगलो गांव के ग्रामीणों ने जर्जर आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोद्धार की मांग की। नगर की दिव्यांग संगीता कुमारी ने ट्राइसाइकिल की मांग रखी, और भरनो के तेलेस्फोर टोप्पो ने बिजली कनेक्शन की जरूरत बताई। घाघरा के सहदेव चीक बड़ाइकक ...