लातेहार, जून 15 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को सरयू प्रखण्ड का दौरा किया गया। इसी क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय,उत्क्रमित 2 उच्च विद्यालय सरयू का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पीएम जनमन योजना एवं डीएमएफटी मद द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। डीसी श्री गुप्ता विद्यालय में उपस्थित बच्चों से मुखातिब हुये। उन्होंने सभी क्लास रूम में भ्रमण कर छात्र छात्राओं से उनके पठन पाठन में आने वाले किसी भी तरह के समस्याओं को जानना चाहा। विद्यालय के एसएलसी रजिस्टर में आय व्यय से संबंधित वित्तीय अनियमितता देखी गई। जिसके बाद डीसी ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय प्रभारी प्राचार्य को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही साथ विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते ह...