देवघर, जून 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को राज्य दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर देवघर परिभ्रमण में आए हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु आईएएस (2024 बैच) की टीम से मुलाकात की। इसके साथ ही उपायुक्त ने प्रशिक्षु आईएएस की टीम से उनके परिभ्रमण के अलावा बाबा वैद्यनाथ मंदिर, त्रिकुट पर्वत एवं श्रावणी मेला क्षेत्र निरीक्षण की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। मौके पर उपायुक्त ने प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुलाकात के दौरान डीसी ने देवघर जिला परिभ्रमण को लेकर आए हुए प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा, नाजिश उमर अंसारी, सिद्धांत कुमार और हिमांशु लाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला ...