चतरा, जून 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष पहल प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल चतरा की बैच संख्या 28 की 23 छात्राओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। सभी छात्राओं ने असेंबली लाइन ऑपरेटर का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया और उन्हें बेंगलुरु, कर्नाटक स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी मिली है। इस अवसर पर समाहरणालय चतरा के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी कीर्तिश्री जी शामिल हुई। उनके साथ उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा और जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित भी उपस्थित थे। तीनों अधिकारियों ने छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रेझा फाउंडेशन की ओर से ऑप्स एरिया मैनेजर मोहम्मद ...