रांची, मई 21 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में खेल एवं पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि खूंटी जिला में क्रीड़ा किसलय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय से प्राप्त हो चुकी है। इस केंद्र में नियमित रूप से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसएस आवासीय हॉकी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र के लिए वर्ष 2025-26 हेतु कैटरिंग के माध्यम से भोजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, जो 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है। उ...