गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के रजत पर्व के अवसर पर जनहित और सुशासन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का भव्य शुभारंभ चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में डीसी दिनेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का डीसी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को और प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रज्ञा केंद्र पर शुल्क विवरणी प्रदर्शित नहीं करने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने शोकॉज करने का निर्देश दिया। शिविर में पहुंचे लाभुकों से डीसी ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान के ...