गुमला, जून 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर चंदाली में पौधे लगाकर जनजागरूकता का संदेश दिया। डीसी ने पीपल,आम, नीम और मौलश्री जैसे उपयोगी पौधों का रोपण कर सभी जिलावासियों से अपील की कि वे अपने घर और आस-पास के क्षेत्रों में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पाकर, डूमर, गुलर, पीपल और मौलश्री जैसे वृक्ष वातावरण में अधिक ऑक्सीजन छोड़ते हैं और इनका रोपण जीवनदायिनी वातावरण बनाने में सहायक है। उपायुक्त ने वृक्षारोपण को बेहतर पर्यावरण और जलवायु संतुलन के लिए जरूरी बताया। मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिले के अधिकारी,कर्मी और ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...