रांची, सितम्बर 20 -- खूंटी, संवाददाता। दुर्गा पूजा और विजयादशमी के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए खूंटी समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी जिला, प्रखंड और थाना स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने अधिकारियों से उनके क्षेत्र में आयोजित दुर्गा पूजा समितियों, लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी पंडालों और रावण दहन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थानेवार आयोजित शांति समिति की बैठकों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाओं पर जोर: बैठक में उपायुक्त ने पंडालों का भौतिक सत्यापन, सीसीटीवी कैमरा, महिला एवं पुरुष के अलग-अलग एंट्री-एग्जिट पॉइंट, अग्निशा...