गुमला, मार्च 1 -- गुमला, संवाददाता। डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने पीभीटीजी समुदाय के ग्रामीणों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें ,ताकि वंचित समुदायों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच सकें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान दूसरी और तीसरी किस्त में हो रही देरी पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को समय पर राशि उपलब्ध कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्वेक्षण में कोई भी पीभीटीजी परिवार छूटने न पाए। उन्होंने प्रवासी पीभीटीजी श्रमिकों को...