गिरडीह, नवम्बर 13 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। राज्य के 25वां स्थापना दिवस पर पीरटांड़ प्रखण्ड के बांध पंचायत में गिरिडीह डीसी राम निवास यादव ने पीएम आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कई लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में भी संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। बतला दें कि राज्य के स्थापना दिवस पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीरटांड़ में आयोजित गृह प्रवेश व संकल्प सभा में डीसी यादव शामिल हुए। बांध पंचायत में आयोजित सभा में गिरिडीह डीसी ने छह अबुआ आवास तथा तीन पीएम आवास योजना के योग्य लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्र के पूर्ण आवास का गृह प्रवेश भी कराया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक रीति रिव...