धनबाद, नवम्बर 25 -- कतरास, प्रतिनिधि। सोनारडीह के भागा बस्ती में संचालित पाठशाला विद्यालय में सोमवार को धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने कुल 65 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में बच्चों के लिए पाठशाला जैसा संस्थान सराहनीय कार्य कर रहा है। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। स्कूल में वर्तमान में लगभग 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। मौके पर डीआरडीओ अधिकारी राजीव रंजन, बीडीओ लक्ष्मण यादव, जिला उद्योग विभाग के पप्पू दास, गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर, पीओ एसके शरण, पाठशाला के कार्यकारी अध्यक्ष किस्मत भुइयां, नीलकंठ महतो, लक्ष्मण कुमार, कुणाल ओझा, गौतम सोनार,...