पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर/पाटन, हिटी। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने शनिवार को पाटन के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में प्रसव कक्ष के बगल में निर्मित महिला शौचालय में ताला लगा पाया। उन्होंने ताला तोड़वाकर शौचालय की व्यवस्था देखी। शौचालय कक्ष के बाहर महिला शौचालय सूचना बोर्ड लगा था परंतु वह उपयोग में नहीं था। ऑन ड्यूटी डॉ अमित आजाद एवं बीपीओ शशिकांत कुमार ने उपायुक्त को बताया कि संवेदक ने अबतक उसे हैंडओवर नहीं किया है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने होम डिलीवरी एवं इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के रजिस्टर की गहनता से जांच की। उन्होंने आंकड़ों में विसंगति पाई और नाराज होकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक और प्रखंड डाटा प्रबंधक को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। उपायुक्त ने प्रसव कक्ष में भर्ती महिलाओं से बातचीत कर उनसे ...