देवघर, नवम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी गई। मौके पर डीसी ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान न केवल विश्व के सबसे विशाल लोकतंत्र की आत्मा है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार भी है। इसके न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। मौजूद सबों ने यह शपथ ली कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्र गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थ...