लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।पंचाइत कर गोईठ साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत लोहरदगा जिले के मुखियाजनों से उपायुक्त डा ताराचंद वीडियो ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद स्थापित कर विभिन्न जानकारियां और आवश्यक निर्देश दिये। डीसी ने मुखियाजनों से संवाद के दौरान कहा कि सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत अंतर्गत अवस्थित जनवितरण प्रणाली की दुकानों में प्रतिदिन लगनेवाले शिविर में राशनकार्डधारी परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। आगामी पर्व-त्यौहारों को देखते हुए सभी मुखिया अपने पंचायत क्षेत्र में नालियों और छठ घाटों की साफ-सफाई कराएंगे। छठ से पहले तालाब और नदी क्षेत्र में गहरे पानी से संबंधित चेतावनी साइनेज लगवाएं। रस्सी से घेरा लगाएं। अभी सभी तालाब और डोभा पानी से भरे हुए हैं। ऐसे में बच्चों को वहां नहाने नहीं जाने दें। सभी मुखि...