गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को चंदाली स्थित समाहरणालय परिसर में नौ दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की। यह पहल जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई। पिछले दिनों जनता दरबार में दिव्यांगजनों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की थी। उसी के आधार पर सोमवार को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई। ट्राइसाइकिल मिलने के बाद लाभुकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगता उनके लिए बाधा नहीं बनेगी और वे आसानी से आवाजाही के साथ-साथ अपने आवश्यक कार्य भी कर पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...