लातेहार, जून 14 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने निःशुल्क नेत्र जांच सर्वे के लिए महिला दीदियों के बीच जांच किट शुक्रवार को वितरण किया। पांच पंचायतों में सफल क्रियान्वयन और जागरूकता अभियान के बाद, अब जिला प्रशासन, लातेहार और लेंसकार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस पहल को लातेहार ब्लॉक की सभी 13 पंचायतों तक बढ़ाया जा रहा है। इस विस्तार के हिस्से के रूप में, पूरे ब्लॉक में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए 26 दीदियों को प्राथमिक नेत्र जांच किट से लैस किया गया है। 13 जून को डीसी और आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगरई लातेहार के द्वारा सर्वे किट वितरित किए गए। उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, दीदियां 14 जून से सामुदायिक जांच शुरू करेंगी। प्रारंभिक जांच के दौरान दृष्टि संबंधी समस्याओं वाले व्यक्तियों की पहचान एक विशेष नेत्र ...